MENU

पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर सीएम व राज्‍यपाल ने किया स्‍वागत



 11/Apr/25

प्रधानमंत्री में वाराणसी में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना की अफसरों से ली जानकारी, कहा-दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो

PM in Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बनारस पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर उनका स्‍वागत यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ और राज्‍यपा‍ल आनंदीबेन पटेल ने किया। इसके साथ ही पीएम के स्वागत के लिए सैकड़ों की संख्‍या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। जनसभा में जाने से पहले पीएम मोदी ने अफसरों से जिले में हुए सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी ली। शहर में कुछ दिन पूर्व घटी सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर गंभीर चिंता जताते हुए त्वरित और कड़ा रुख अपनाया है। वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से इस मामले में विस्तृत जानकारी ली।

प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस जघन्य अपराध के सभी दोषियों को चिह्नित कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही, उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए व्यापक और प्रभावी व्यवस्थाएं करने पर जोर दिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4424


सबरंग