वाराणसी 10 अप्रैल।11 अप्रैल को राजातालाब मेंहदीगंज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने आज मध्यमेश्वर मंडल अंतर्गत ईश्वरगंगी नाटी इमली वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं संग बैठक की। आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी और काशीवासियों से अपार स्नेह रखते हैं। इसका सबसे बड़ा प्रमाण यही है कि मोदी जी का अपने संसदीय क्षेत्र में यह पचासवां दौरा है।मोदीजी के इस पचासवें दौरे को अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बनाना हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी अपनी काशी में आते हैं। काशी को बड़ी सौगात देकर जाते हैं। इस बार भी पीएम मोदी अपनी काशी को 3884 करोड़ की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने जा रहे हैं। जिसका सीधा लाभ सिर्फ काशी ही नहीं पूर्वांचल क़ी जनता को मिलेगा। कहा कि आप सभी कार्यकर्ता पीएम मोदी की जनसभा में आम जनमानस के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे और इस जनसभा को अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बनाकर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करें।
अपने संबोधन के पश्चात आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने ईश्वरगंगी मोहल्ले में स्थित पातालपुरी मठ में स्वच्छता अभियान चलाया और पूरे मठ की सफाई की। तत्पश्चात आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु लाभार्थी परिवारों से मिले और उन्हें पीएम मोदी की जनसभा में आने के लिए आमंत्रित किया।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप चौरसिया,वर्तमान अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता बंटी,हरदत्त शुक्ला, गौरव राठी,वीरेंद्र गुप्ता, कंचन गुप्ता, बृजेश कुमार जायसवाल, शिवाजी यादव, अक्षय यादव, संतोष सैनी, संजय मिश्रा, रजत केशरी आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।