MENU

करौंधी महामनापुरी कॉलोनी में सड़क एवं ड्रेन निर्माण कार्य का हुआ लोकार्पण



 09/Apr/25

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा करौंधी महामनापुरी कॉलोनी के लेन नंबर 10 में ममता त्रिपाठी के आवास से लेकर शोभा पटेल के आवास मुख्य नाली तक निर्मित सड़क एवं केसी ड्रेन का लोकार्पण आज दिनांक 9 अप्रैल 2025 को विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर रोहनिया के विधायक डॉ. सुनील पटेल, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हंशराज विश्वकर्मा एवं पार्षद श्याम भूषण शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। लोकार्पण समारोह के दौरान जनप्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता की सराहना की।

इस परियोजना के अंतर्गत कुल 340 मीटर लंबाई की सड़क एवं के.सी. ड्रेन का निर्माण किया गया है, जिसकी कुल लागत लगभग 33 लाख रही। यह कार्य स्थानीय निवासियों की सुविधा, सुगम आवागमन और बेहतर जल निकासी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूर्ण किया गया है। लोकार्पण के समय वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा एवं जेएई सूर्यकांत तिवारी भी उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों ने कार्य के सफल एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन हेतु प्राधिकरण एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2098


सबरंग