MENU

साहसी चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन सहित अन्य पैरामेडिकल स्टाफ सक्रिय : डॉ संजय राय



 18/Jun/20

वाराणसी में दिनांक 17 जून बुधवार को दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें एक निजी डाक्टर है। दो लोगों की फालोअप रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वस्थ घोषित करते हुए डिस्चार्ज भी कर दिया गया। नए मरीजों के साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 293 हो गई है l  अब तक 216 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 69 है।

डॉ.संजय राय ने बताय कि इसमें चिकित्‍सक, लैब टेक्‍नीशियन सहित अन्‍य पैरामेडिकल स्‍टाफ सक्रिय है।

जिला प्रशासन के अनुसार बीएचयू लैब से 362 सैंपल की रिपोर्ट मिली। दो पॉजिटिव मरीजों में पहला 34 वर्षीय डाक्टर है और सुंदरपुर में रहता है। 67 वर्षीय दूसरी मरीज महिला है और पहले से हॉटस्पॉट बड़ी पियरी की निवासी है। वहीं, ईएसआईसी हॉस्पिटल में भर्ती दो कोरोना मरीजों की फॉलोअप रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज कर दिया गया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5768


सबरंग