MENU

सनबीम एकेडमी के वार्षिक समारोह "इंद्रधनुष" व प्रतिभा-सम्मान समारोह "अभिनंदन" का शानदार आयोजन



 07/Apr/25

सनबीम एकेडमी के दुर्गाकुंड एवं सराय नंदन शाखा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वार्षिक समारोह "इंद्रधनुष" का भव्य आयोजन हुआ I रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में दोनों शाखाओं से 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं अपनी कला कौशल का प्रदर्शन कियाI प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान हेतु आयोजित "अभिनंदन" समारोह में उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया I 

कार्यक्रम का शुभारंभ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा,  विद्यालय समूह के सचिव जगदीप मधोक, निर्देशिका पूनम मधोक, सी ई ओ रोहन मधोक, हेड ऑफ ऑपरेशन सलोनी मधोक एवं उपनिदेशक डॉ के. के. पंडा के कर कमलों द्वारा भगवान गणेश के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ I इस आयोजन में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसमें स्वागत-गीत, सरस्वती वंदना, हैप्पी प्लेस, ए ट्रिब्यूट टू राज कपूर, राजस्थानी नृत्य, एक जिंदगी, अपना हर दिन,  मिशन पानी, मोटिवेशनल गीत पर नृत्य एवं आओ जी पधारो प्रमुख रहेI 

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा दीपदान नाटक का मंचन, पद्मभूषण डॉक्टर रामकुमार वर्मा द्वारा लिखित एवं राजेश्वर त्रिपाठी द्वारा निर्देशित इस नाटक ने पन्ना अध्याय के बलिदान की अमर गाथा का सजीव मंचन कर सभी को सम्मोहित कर दिया I

मुख्य अतिथि प्रोफेसर शर्मा ने इस आयोजन की तारीफ और बच्चों के कला कौशल की प्रशंसा की I

विद्यालय समूह के सचिव जगदीप मधोक ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को इस शानदार आयोजन हेतु बधाई दी I निदेशिका पूनम मधोक ने कहा कि हमारा सदैव से यह प्रयास रहा है कि हम अपने कार्यक्रमों के माध्यम से भारत देश की विशेषताओं से अवगत कराए I सी.ई.ओ. रोहन मधोक ने कहा कि हमारा  वार्षिक समारोह इसके विविधता एवं रोचकता के कारण अत्यन्त विशेष है I 

हेड ऑफ ऑपरेशन सलोनी मधोक ने भी इस सफल आयोजन हेतु सभी को धन्यवाद दिया I उप निदेशक डॉ० के के पंडा ने कहा कि हमारा वार्षिक समारोह इंद्रधनुष सतरंगी कार्यक्रमों का एक संयोजन है जो देश की विशेषताओं के साथ ही साथ नैतिक मूल्यों के निर्वहन की शिक्षा देता है I 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंकज मिश्रा, कंचन सिंह, संगीता पॉल, संजीव झा की विशेष उपस्थिति रही I 
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5586


सबरंग