MENU

महिला पोलिस कांस्टेबलों को एनडीआरएफ ने दिया आपदा प्रबंधन और कोरोना बचाव प्रशिक्षण



 17/Jun/20

वाराणसी पोलिस लाइन में नयी रिक्रूट 350 महिला आरक्षकों को एनडीआरएफ टीम ने विभिन्न आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप, ध्वस्त इमारत आदि में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया और साथ ही उन्हें वर्त्तमान समय में फैली कोरोना माहमारी और उसके बचाव उपायों आदि के बारे में प्रशिक्षित किया | नयी भर्ती हुयी इन महिला आरक्षकों को एनडीआरएफ टीम ने विभिन्न आपदाओं में पुलिस की जिम्मेदारी और उनकी ड्यूटी आदि के बारे में बताया |

इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ टीम ने मेडिकल फर्स्ट रेस्पोंडर के तहत विभिन्न शारीरिक चोटों के प्राथमिक उपचार, ट्रोमा मैनेजमेंट, बहते रक्त को रोकना, सर की चोट, और बचाव तकनीकों आदि के बारे में भी प्रशिक्षित किया | साथ ही साथ एनडीआरएफ टीम ने कोरोना संबंधी जागरूकता कार्यक्रम के तहत सभी महिला आरक्षकों को वैयक्तिक स्वच्छता, हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में भी बताया और अपने दैनिक जीवन में कोरोना संबंधी बरती जाने वाली सावधानियों आदि से भी अवगत कराया |

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6526


सबरंग