MENU

45वां स्थापना दिवस को उत्सव की तरह मनाएगी भाजपा, विविध आयोजनों की चल रही तैयारियाँ



 03/Apr/25

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान भारतीय राजनीति में विकास और परिवर्तन की नई धारा प्रवाहित हो रही है। इसी ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी आगामी 6 अप्रैल को अपना 45वां स्थापना दिवस भव्य आयोजनों के साथ मनाएगी। स्थापना दिवस के अवसर पर 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक संगठन द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में दी। उन्होंने कहा कि भाजपा के 45वें स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें कई कार्यक्रम शामिल होंगे।

आयोजित कार्यक्रम का विवरण

  • 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालयों को पार्टी के झंडों और झालरों से सजाया जाएगा। इस दिन कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों में मिठाइयां बांटी जाएंगी। सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर भाजपा का ध्वज फहराएंगे और ध्वज के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर #bjp4viksitBharat हैशटैग के साथ पोस्ट करेंगे। इसके अलावा, जिला स्तर पर भाजपा की सफल यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
  • 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के चित्र लगाकर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर बूथ समिति के सदस्य, पन्ना प्रमुख, प्राथमिक व सक्रिय सदस्य तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण होगा। प्रत्येक बूथ पर किसी वरिष्ठ कार्यकर्ता द्वारा एकल भाषण दिया जाएगा।
  • 8 और 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में तीन वक्ताओं का 15-15 मिनट का उद्बोधन होगा। उनके संबोधन में भाजपा के चुनावी व संगठनात्मक विस्तार, भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाए गए परिवर्तन तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल में विकसित भारत की यात्रा का उल्लेख होगा।
  • 7 से 12 अप्रैल तक "गांव चलो अभियान" चलाया जाएगा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष स्तर से ऊपर के सभी कार्यकर्ता, पूर्व व वरिष्ठ पदाधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, सभासद, पार्षद और अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि गांव एवं शहर के वार्डों में प्रवास करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं को कम से कम 8 घंटे गांव, मोहल्ला या सेवा बस्ती में प्रवास करना होगा। प्रवास के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के 10 लाभार्थियों से मिलकर उनकी प्रगति पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, पार्टी का ध्वज लेकर शोभायात्रा निकाली जाएगी।
  • कार्यकर्ताओं को ग्रामीणों व मोहल्ला निवासियों की चौपाल आयोजित करनी होगी और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, आपातकाल सेनानियों व कारसेवकों को सम्मानित करना होगा। 

7 से 12 अप्रैल तक "गांव चलो अभियान",  के साथ ही "स्वछता अभियान" की भी है           तैयारी

  • मंदिर, अस्पताल, स्कूल और गलियों में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केंद्र, बेसिक स्कूल, पशु अस्पताल, पीएचसी, पंचायत कार्यालय और अन्य सरकारी संस्थानों का दौरा करेंगे। जल निकायों, पानी की टंकी और तालाबों की सफाई भी अभियान का हिस्सा होगी।

उक्त बैठक में शामिल प्रमुख नेता अशोक चौरसिया, राकेश शर्मा, सुदामा पटेल, राजेश राजभर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,सुरेश सिंह, मधुकर पाण्डेय, सुरेन्द्र पटेल, संतोष सोलापुरकर, अनिल श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश शुक्ला, नंदजी पांडेय, जयसिंह पाल  सहित मोर्चो के क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6636


सबरंग