MENU

विधायक नीलकंठ तिवारी द्वारा चितरंजन पार्क के सौन्दर्याकरण व उच्चीकरण हेतु ₹ 17 लाख 99 हजार के लागत कार्य का हुआ शिलान्यास



 03/Apr/25

गोदौलिया स्थित चितरंजन पार्क के सौन्दर्याकरण तथा दशाश्वमेध प्लाजा के दुकानों के ऊपर विभिन्य सूचक बोर्ड लगाने का कार्य का शिलान्यास आज दिनांक 02/04/2025 को विधायक नीलकंठ तिवारी द्वारा किया गया। इस निर्माण कार्य की कुल लागत 17,99000,00 (17 लाख 99 हजार रु०) है। इस परियोजना में पेड़ के चारों तरफ बैठने की कर्वड बेन्च, बिजली पैनल को एम०एस० जाली लगाकर वर्क करना, पाथवे पर पैराबोला का निर्माण कार्य, सी०एन०सी० कट जाली लगाने का कार्य, ग्रास पेवर लगाने का कार्य, स्टोन क्लेडिंग, वृक्षारोपण का कार्य प्रस्तावित है l

उक्त शिलान्यास के अवसर पर विधायक नीलकंठ तिवारी सहित अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा, अवर अभियंता संजय गुप्ता, जूनियर एसोसिएट इंजिनियर रोहित जायसवाल उपस्थित रहे l


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4615


सबरंग