MENU

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई कर संबंधित विभागों दिए त्वरित समाधान के निर्देश



 03/Apr/25

वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई की। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3.30 बजे तक चली, जिसमें नागरिकों ने अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

अस्सी निवासिनी प्रार्थिनी शशिप्रभा पांडेय ने नगवां में खरीदी जमीन पर कब्जा नही मिलने की शिकायत की। इस पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने डीसीपी काशी को उचित कायवाही करने का निर्देश दिया। सुदामापुर निवासिनी सोनम सोनकर ने शिकायत की कि उनका आयुष्मान कार्ड अप्रूव्ड ना होने के कारण पेंडिंग बता रहा है जिससे वह आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं उठा पा रही है। इस पर विधायक ने तत्काल सीएमओ वाराणसी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रार्थिनी की समस्या का तत्काल समाधान करें जिससे सरकार द्वारा जनहित में जारी की गई इस योजना का लाभ उठा सके। रामकुंड, लक्सा के निवासियों ने शिकायत की उनके मोहल्ले में खंभा ना होने के कारण उन्हें केबल खरीद कर लगवाना पड़ता है और बंदरों के आतंक के कारण बार-बार केबल टूट जाता है। इस पर विधायक जी ने अभियंता विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए तत्काल वहां पर पोल लगवाने को कहा।

इस जनसुनवाई में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ उनके सहयोगी कुशाग्र और अभिषेक भी उपस्थित रहे


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5190


सबरंग