थाना लंका के प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र के नेतृत्व में थाना लंका पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.03.2025 को वादी मुकदमा की लिखित तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना में मु०अ०सं०-0099/2025, धारा- 331(4)/331(a) बी०एन०एस० बनाम अज्ञात तथा दिनांक 19.03.2025 को वादी मुकदमा की लिखित तहरीर पर मु०अ०सं०-0092/2025, धारा- 331(4)/331(a) बी०एन०एस० बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए माल मुल्जिमान की बरामदगी एवं गिरफ्तारी के क्रम में लंका पुलिस टीम द्वारा चेकिंग व तलाश के दौरान दिनांक- 31.03.2025 को चोरी के रु0 8,500/- के साथ से संबंधित 38 वर्षीय वांछित अभियुक्त लालजी मौर्य पुत्र स्व० सिरतु मौर्य नि०- ग्राम जमुहवा पोस्ट ठेकवा थाना वरदह जिला आजमगढ उम्र करीब को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 31.03.2025 को लौटूबीर हाईवे अण्डर पास से 1 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त पर कई थानों में चोरी के विभिन्न अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्त ने पूछताछ पूछ-ताछ में बताया कि मै बेरोजगार हूं और कोई रोजगार न होने की वजह से मै अपने साथी के साथ मिलकर बाहरी जिले से बनारस, लखनऊ व अन्य जिलें में आकर भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी करते हैं औऱ जो भी समान मिलता है उसको हमलोग अंजान व्यक्तियो को अपनी समस्या बताकर बेच देते हैं । हमलोगो ने 15.03.2025 को भगवानपुर लंका क्षेत्र में एक बन्द घर में ताला तोडकर चोरी की थी जिसमें चोरी किये गये समान को बेच दिया था तथा इस चोरी के दो दिन पहले भी छित्तूपुर में एक बन्द पडे मकान में भी ताला तोड़ कर चोरी की थी तथा चोरी किये हुये समान को पकडे जाने के डर से अन्जान व्यक्तियो को औने पौने दामों पर बेच दिये थे । आज मैं चोरी के इरादे से घूम रहा था इसी दौरान मुझे पकड़ लिया गया।
अभियुक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 0092/2025 तथा मु0अ0सं0 0099/2025 थाना लंका, वाराणसी से सम्बन्धित चोरी के रु0 8,500 व 1 अदद लोहे का रंभा, 01 अदद पेचकस , 01 अदद वायर कटर तथा घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन संख्या UP 70 GW 8718 बरामद किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग
कमिश्नेरेट प्रयागराज
1. मु०अ०सं०-0015/2023 धारा 380/411/457 भा०द०वि० थाना नैनी, यमुनानगर
2. मु०अ०सं०-0086/2023 धारा 411 भा०द०वि० व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना नैनी, यमुनानगर
कमिश्नेरेट लखनऊ
1. मु०अ०सं०-0148/2017 धारा 380/411/457 भा०द०वि० थाना गुड़म्बा,
2. मु०अ०सं०-0209/2017 धारा 380/411/457 भा०द०वि० थाना गुड़म्बा,
3. मु०अ०सं०-0237/2017 धारा 380/411/457 भा०द०वि० थाना गुड़म्बा,
4. मु०अ०सं०-0238/2017 धारा 380/411/457 भा०द०वि० थाना गुड़म्बा,
5. मु०अ०सं०-0240/2017 धारा 307/34/380/411/457 भा०द०वि० थाना गुड़म्बा,
6. मु०अ०सं०-0243/2017 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना गुड़म्बा, कमि0 लखनऊ ।
7. मु०अ०सं०-0492/2017 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि० थाना गुड़म्बा,
8. मु०अ०सं०-0397/2017 धारा 380/411/457 भा०द०वि० थाना गोमतीनगर,
9. मु०अ०सं०-0475/2017 धारा 380/411/457 भा०द०वि० थाना गोमतीनगर,
कमिश्नेरेट वाराणसी
1. मु०अ०सं०-0092/2025 धारा 331(4)/331(a)/317(4)/317(2) बी०एन०एस० थाना लंका,
2. मु०अ०सं०-0099/2025 धारा 331(4)/331(a)/317(4)/317(2) बी०एन०एस० थाना लंका,
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना लंका के प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उ0नि0 सौरभ तिवारी, चौकी प्रभारी बी०एच०यू०, प्र०उ०नि० सिद्धान्त कुमार राय, आरक्षी चंदन गौतम, आरक्षी रामपाल, आरक्षी कृष्णकान्त पाण्डेय, आरक्षी सूरज सिंह, आरक्षी अमित कुमार शुक्ला मौजूद रहे I