एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल के ऑक्यूपेशनल थेरेपी एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग के एमएससी मेंटल हेल्थ, फिजियोथेरेपी के एमपीटी न्यूरोलॉजी विभागों द्वारा ऑटिज्म जागरूकता को समर्थन एवं सक्रिय रूप से योगदान देने के उद्देश्य से वाराणसी एवं चुनार प्रांगण में नर्सिंग, फिजियो, पैरामेडिकल, आयुर्वेद एवं फार्मेसी के छात्रों एवं फैकल्टी के लिए विश्व ऑटिज़म दिवस के अवसर पर शैक्षिक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।
शैक्षिक सत्र में ऑटिज्म एक सामाजिक समस्या है जो विभिन्न रूपों में प्रकट हो सकती है और इस मुद्दे से निपटने के लिए ऑटिज्म से प्रभावित लोगों के प्रति समझ और समर्थन को बढ़ाने के उद्देश्य से मेंटल हेल्थ नर्सिंग की सहायक प्रवक्ता शिखा श्रीवास्तव ने ऑटिज़म की जानकारी दी। एपेक्स की ऑक्यूपेशनल थेरेपी विशेषज्ञ डॉ. सौम्याश्री द्वारा स्पीच, ऑक्यूपेशनल, अनुकूल व्यावहारिक एवं फिज़िकल थेरेपी द्वारा उपचार किए ऑटिज़म बच्चों की वीडियो के माध्यम से ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट डॉ. विवेक ने इसके लक्षणों एवं व्यावहारिक व्यायामों एवं इसके प्रबंधन को समझाया और ऑटिज्म से प्रभावित बच्चों के परिवारजनों से थेरेपी द्वारा उन्हें अपना कार्य स्वयं करने के लिए सक्षम बनाने में सहयोग करने की अपील की। नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं विभागाध्यक्ष मेंटल हेल्थ नर्सिंग प्रो रमर गुरुसामी ने सत्र का समापन करते हुए इस वर्ष की थीम न्यूरोडायवर्सिटी और सतत विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।