कोरोना वायरस के चलते प्रदेशभर में किए लॉकडाउन के बाद प्रशासन ने जिले में भी सख्ती से बंद करा दिया। ऐसे में युवा समाजसेवी दीपक सिंह ने बड़ागाँव क्षेत्र के बनवासी बस्ती में खाने पीने की सामग्री बांटी। जिसमें चंगवार, सिसवां, बलरामपुर, बिरांव, हसनपुर, अनेई, शेरवानीपुर, निमाईच, फुलवारीयां, कोईरीपुरी एवं सीतापुर सहित दो दर्जन से अधिक गांव के प्रत्येक बनवासी परिवार में आटा, चावल एवं दाल सहित आलु, प्याज एवं तेल का वितरण कराया। इस मौके पर पूर्व प्रधान बड़ागाँव घनश्याम गुप्ता, अमरजीत पाल सहित अन्य गणमान्य लोगों ने वितरण में सहयोग किया।