MENU

विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा सिगरा के मुकुलारण्यम महाविद्यालय के विद्यार्थियों को किया गया स्मार्टफोन वितरित



 02/Apr/25

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत, मुकुलारण्यम महाविद्यालय, सिगरा, वाराणसी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी कैण्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ कर विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए। वितरण के पश्चात अपने संबोधन में विधायक सौरभ ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी की सरकार युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे वह आधुनिक शिक्षा और तकनीकी ज्ञान से लैस होकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें।" विधायक ने यह भी कहा कि स्मार्टफोन एक दोधारी तलवार है। जहां इसके सही उपयोग से ज्ञान के भंडार के द्वार खुलेंगे वहीं इसके गलत उपयोग से समय और भविष्य दोनों बर्बाद होंगे। विधायक ने विद्यार्थियों को दो मूलमंत्र दिए। पहला,अनुशासन व दूसरा, मन में राष्ट्र प्रथम का भाव।

महाविद्यालय के शिक्षकों ने इस योजना की सराहना की और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वह टैबलेट का उपयोग अपनी शिक्षा को और प्रभावी बनाने में करें। यह योजना प्रदेश के युवाओं को डिजिटल साधनों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे वह नवीनतम तकनीक और ऑनलाइन संसाधनों का लाभ उठाकर अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकें।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के निदेशक शम्भू उपाध्याय, प्रबंधक अजय त्रिपाठी, कार्यवाहक प्राचार्य अनुराग गुप्ता, सीडीपीओ रविन्द्र नाथ सिंह, भाजपा के सोशल मीडिया महानगर संयोजक कुशाग्र श्रीवास्तव व अन्य लोग उपस्थित थे ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6313


सबरंग