आज दिनांक 01.04.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में समारोह का आयोजन कर पुलिस उपायुक्त यातायात हृदेश कुमार एवं पुलिस आयुक्त के जनसम्पर्क अधिकारी उ०नि० अर्जुन सिंह के स्थानान्तरण पर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी। पुलिस आयुक्त ने अपने संबोधन में दोनों अधिकारियों की कर्तव्यनिष्ठा एवं अनुशासनप्रियता की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं आशा व्यक्त की कि वे अपने नए कार्यक्षेत्र में भी इसी कर्मठता, समर्पण एवं कर्तव्यपरायणता से कार्य करते हुए सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे। विदाई समारोह के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त लाइन ईशान सोनी, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।