MENU

स्टाम्प मंत्री रविन्द्र जायसवाल एवं आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने शिवपुर वार्ड में टीबी मरीजों को वितरित किया पोषण पोटली



 02/Apr/25

वाराणसी। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय शिवपुर में उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल एवं आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु', एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की उपस्थिति में मंगलवार को मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता से निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों की मदद करने की अपील की गई। पोषण पोटली मुख्य विकास अधिकारी के प्रयास से उपलब्ध कराई गयी थी।

जन सहभागिता से ही टीबी मुक्त होगा जनपद, मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर होगी पोषण पोटली : सीडीओ 

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि फीडिंग इंडिया संस्था द्वारा कुल 1000 पोषण पोटली उपलब्ध करायी गई है। यह पोटली जनपद वाराणसी के विभिन्न टीबी यूनिट में इलाजरत मरीजों को दी जा रही है।  यह मरीज  100 दिवसीय सक्रिय क्षय रोग खोजी अभियान के तहत चिह्नित किए गये थे उनमें से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को पोटली दी जा रही है। पोटली मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि टीबी का इलाज संभव है, यदि सही समय पर इसका उपचार करवाया जाये और समय से दवाइयों का सेवन किया जाये तथा पोषण का विशेष ध्यान रखा तो क्षय रोगी आसानी से स्वस्थ हो जाते हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ पीयूष राय ने बताया कि वर्तमान में ट्यूबरक्लोसिस की स्क्रीनिंग कराये  जाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है और कहा कि इसमें समुदाय की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है और इसके आधार पर ही हम एक निश्चित सीमा के अंदर जनपद से ट्यूबरक्लोसिस के मरीजों की संख्या कम कर पायेंगे और जनपद को टीबी मुक्त कर सकेंगे। फीडिंग इंडिया के सहयोग से प्राप्त एक पोटली का वजन लगभग 37.50 किलोग्राम है, जिसमें आटा, चावल, दाल, दलिया, गुड़, मिल्क पाउडर, राजमा, सरसों का तेल, मूंगफली एवं घी मौजूद है, जो मरीजों की कई दिन की आवश्यकता को पूरा करने हेतु पर्याप्त है।

कार्यक्रम में फीडिंग इंडिया के नेशनल टीम लीडर एवं स्टेट टीम लीडर, जिला मलेरिया अधिकारी एससी पाण्डेय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हरिवंश यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविन्द पाठक, आयुष मंत्री के पीआरओ गौरव राठी तथा स्कूल के शिक्षकों सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7282


सबरंग