MENU

"विधायक आपके द्वार" अभियान के तहत कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव पहुंचे शिवाला, घर-घर भ्रमण कर जनता-जनार्दन से किया सीधा संवाद



 02/Apr/25

विधायक वाराणसी कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने अपने प्रतिदिन के "विधायक आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत महामना मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शिवाला वार्ड में घंटों घर-घर भ्रमण कर जनता-जनार्दन से सीधा संवाद किया, प्रदेश सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियों पर तैयार पत्रक दिया और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उनकी समस्याओं को जाना और समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनता से संवाद के दौरान कहा, "मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकारें काशी के नियोजित विकास के प्रति कटिबद्ध हैं। भाजपा के प्रत्येक जनसेवक की प्राथमिकता जनकल्याण, जनसेवा और जनता की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान करना है। हमारा संकल्प है कि हर नागरिक को विकास की मुख्यधारा से जोड़ते हुए उनके जीवनस्तर में सुधार लाया जाए।

जनसंपर्क अभियान में मंडल अध्यक्ष अनुराग शर्मा, पार्षद राजेश यादव चल्लू, शरद यादव, शामू यादव, हीरा यादव, विपिन ओझा, मार्कण्डेय त्रिपाठी, गणेश गुप्ता, शिवम गुप्ता, दिवाकर शर्मा, कन्हैया यादव, श्याम शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8259


सबरंग