वाराणसी। काशी अग्रवाल समाज के सत्र 2025-28 की कार्यकारिणी का चुनाव 30 मार्च 2025,रविवार को संपन्न हुआ। सत्र 2025-28 के लिए हुए चुनाव में पीली पर्ची का दबदबा कायम रहा। संतोष कुमार अग्रवाल लगातार दूसरी बार सभापति चुने गए व प्रधानमंत्री पद पर पहली बार महिला उम्मीदवार डॉ.रचना अग्रवाल को जीत मिली। उपसभापति के पांच पदों पर पीली पर्ची के चार पदाधिकारी चुने गए। चुनाव अधिकारी उत्तम कुमार अग्रवाल ने सोमवार को बुलानाला स्थित अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में हुई मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की। शहर के प्राचीनतम सामाजिक संगठन के प्रतिष्ठापरक चुनाव के लिए रविवार को वोट डाले गए थे।
पीली पर्ची से डॉ.रचना अग्रवाल प्रधानमंत्री सहित उपसभापति पद पर नीरज अग्रवाल, दीपक अग्रवाल , शशिबाला शाह व आर सी जैन सहित कुल 34 पदाधिकारियों का दबदबा हुआ कायम
काशी अग्रवाल समाज के लगातार दूसरी बार सभापति बनें संतोष कुमार अग्रवाल को 2701 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अशोक अग्रवाल को 1669 मत मिले। जबकि प्रधानमंत्री पद के लिए डॉ.रचना अग्रवाल को 2388 और उनके प्रतिद्वंद्वी संतोष कुमार कर्णघंटा को 1856 मत मिले। उपसभापति के पांच पदों पर पीली पर्ची के नीरज अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, शशिबाला शाह एवं सफेद पर्ची से वल्लभ दास अग्रवाल ‘चंपालाल विजेता रहे।
पीली पर्ची से गौरव अग्रवाल अर्थ मंत्री, सफेद पर्ची से विष्णु अग्रवाल सहायक अर्थ मंत्री चुने गए। अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज की प्रबंधक पद पर पीली पर्ची की डॉ.मधु अग्रवाल चुनी गईं। जबकि सहायक प्रबंधक डॉ. रूबी शाह ने जीत हासिल की। अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में प्रबंधक पद पर सफेद पर्ची से गरिमा टकसाली ने डॉ.रितु गर्ग को हराया। सहायक प्रबंधक पद पर सफेद पर्ची से पवन मित्तल विजयी रहे।
सफेद पर्ची से गिरधर अग्रवाल, गरिमा टकसाली, पंकज अग्रवाल, राजकिशोर अग्रवाल, ब्रिजकमल दास अग्रवाल, बल्लभदास अग्रवाल, पवन कुमार मित्तल, दिनेश अग्रवाल सहित कुल 21 को मिली कामयाबी
अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय के प्रबंधक/मंत्री पद पर सफेद पर्ची से पंकज अग्रवाल एवं सहायक मंत्री दिनेश कुमार अग्रवाल ने जीत हासिल की। राजकिशोर मंत्री समाज, गिरधर दास अग्रवाल धर्मशाला मंत्री, अरुण कुमार अग्रवाल सहायक धर्मशाला मंत्री, भंडार विभाग के मंत्री पद पर मनीष कृष्ण गुप्ता तथा सहायक मंत्री भंडार पर दिव्य विभव बंसल विजेता रहे। समाज सेवा मंत्री बृजकमल दास अग्रवाल, सहायक मंत्री समाज सेवा अर्चना अग्रवाल बनीं। इस दौरान सहायक चुनाव अधिकारी अद्वैत कृष्ण अग्रवाल, दिनेश गर्ग एवं अखिलेश अग्रवाल रहे।
कार्यकारिणी सदस्य में गोविन्द अग्रवाल ‘बॉबी, शालिनी शाह, अरविन्द जैन, श्रीमोहन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, दीपक अग्रवाल (किसान माचिस), दीपक अग्रवाल ‘शिवाला, अनिल कुमार बंसल, कृष्ण मोहन अग्रवाल ‘बच्चा भइया, मधु अग्रवाल, देवांग अग्रवाल, अमित अग्रवाल ‘बाबी, अतुल गोयल, अमिता अग्रवाल, भूपेंद्र अग्रवाल, ऊषा अग्रवाल, आलोक कुमार शाह, मोहन अग्रवाल, देव प्रमोद अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, चंद्रमोहन अग्रवाल, शरद अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अरुण कुमार अग्रवाल, ममता अग्रवाल, अमृता अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल, ऋषि देव अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अमृत अग्रवाल शामिल हुए जिन्होंने जीत हासिल की।
इस बार के चुनाव में रिकॉर्ड मतदान हुआ, क्योकिं चुनाव नवरात्री के प्रथम दिन हुआ। सोमवार को करीब दस घंटे चली मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की गई। काशी अग्रवाल समाज के पंजीकृत 7838 सदस्यों में से 4548 ने कुल 55 पदों के लिए मतदान किया। चुनाव मैदान में 111 प्रत्याशियों ने दमखम दिखाया।