MENU

थाना लंका पुलिस ने पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक लदे 10 गोवंशों के साथ 2 गौ-तस्करों को किया गिरफ्तार



 01/Apr/25

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक लंका के नेतृत्व में थाना लंका पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज लंका पुलिस द्वारा लौटूवीर पुलिया के आगे सर्विस लेन से दो गोवंश तस्कर, जय हिंद यादव पुत्र गामा यादव निवासी कैथा उर्फ टडिया थाना अलीनगर मुगलसराय उम्र 19 वर्ष व चंद्रजीत यादव पुत्र तहसीलदार यादव निवासी ताला बेला थाना चोलापुर वाराणसी उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। 
 उच्चाधिकारीगण के आदेश के क्रम में अवैध मादक पदार्थ एवं गौ तस्करी की रोकथाम हेतु चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि प्रयागराज की तरफ से एक पिकअप वाहन से कुछ लोग गोवंश को क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार लेकर जा रहे है तथा टोल से बचने के लिए लौटूबीर मार्ग से होकर हाइवे पर चढ़ेंगे सूचना पर थाना लंका पुलिस बल द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए एक पिकअप वाहन संख्या नं0- UP65PT9279 को रोका गया जिसकी चेकिंग की गयी तो उपरोक्त वाहन में 10 राशि गोवंश क्रूरतापूर्वक लदे पाये गए जिसमें एक राशि गोवंश मृत मिला । वाहन में मौजूद चालक व खलासी 02 नफर अभियुक्तो को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ में अभियुक्ततों ने बताया कि हमलोग गोवंश को प्रयागराज से वाहन में लादकर वध हेतु बिहार लेकर जा रहे थे इसी दौरान पकड़े गए। अभियुक्त जय हिन्द यादव व चंद्रजीत यादव पर पहले से ही वाराणसी, चंदौली व जौनपुर के विभिन्न थानों में पशु क्रूरता व गौ हत्या के अभियोग पंजीकृत है।

अभियुक्त जय हिंद यादव पर पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरण :-

  • मु०अ०सं०- 0106/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गौवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
  • मु०अ०सं०- 514/2023 धारा 307/429 भा०द०वि० व 3/5ए/5बी/8 गौ हत्या नि०अधि० व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना शिवपुर, कमि० वाराणसी।
  • मु०अ०सं०- 258/2024 धारा 74 बी०एन०एस० थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली ।
  • मु०अ०सं०- 0291/2024 धारा 9/25 आयुध अधिनियम थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर ।

अभियुक्त चंद्रजीत यादव पर पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरण :- 

  • मु०अ०सं०- 0106/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गौवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
  • मु०अ०सं०- 0296/2023 धारा 279/304ए/337/338 भा०द०वि० थाना चोलापुर, कमि० वाराणसी। 

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना लंका, उ०नि० विकाश पाण्डेय, चौकी प्रभारी रमना, उ०नि० आलोक कुमार सिंह, उ०नि० मनोज कुमार राजपूत, हे०का० राजेश कुमार सिंह, का० हरिनिवास गौड़, का० संतोष कुमार सिंह, का० शुभम त्रिपाठी, का० दीपक कुमार मौर्या व का० मिथिलेश कुमार मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8196


सबरंग