आज 29 मार्च 2025 को आर एस वर्ल्ड स्कूल में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट दिया गया, जिनमें अथर्व सिंह, जितिशा त्रिपाठी, अर्नव पाल, गर्विता सिंह, अथर्व सिंह, प्रांजल, अनन्या पटेल, दिव्यांशी नारायण, मोहन जायसवाल, किशन यादव रुद्राक्षी केशरी आदि शामिल थे । विद्यालय प्रबंधन के द्वारा इस वर्ष से चयनित मेधावी छात्र छात्राओं को स्कालरशिप देने की उद्घोषणा की गई। इसी क्रम में चार बच्चों को स्कालरशिप प्रदान की गई जिसमें दिव्यांशी नारायण, किशन यादव, वैष्णवी केशरी तथा आर्या पाण्डेय आदि शामिल थे। इस घोषणा का सभी अभिभावकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया तो छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक श्रीमती अक्षता जायसवाल ने छात्रों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी को इसी तरह प्रयास करना चाहिए ताकि वो अच्छे से अच्छा रिजल्ट ला सकें। इस अवसर पर बच्चों के साथ विद्यालय के सभी सदस्य उपस्थित थे।