पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक सिगरा के नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29.03.2025 को कैंसर हास्पिटल के पीछे बने प्रेक्षागृह से 19 वर्षीय अभियुक्त यीशू कन्नौजिया पुत्र विनोद कुमार कन्नौजिया नि० शिवपुरवा मडुआडीह वाराणसी व 20 वर्षीय रवि प्रकाश पुत्र प्रभुनारायण नि० सी 33/204-9 छित्तुपुर लहरतारा को गिरफ्तार कर बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
वादी द्वारा लिखित तहरीर में बताया गया था कि दिनांक 25/03/2025 समय लगभग 01.03 रात्रि में विद्यापीठ रोड पर अपने फोन से (Samsung A 15) बात करते जा रहा था, तभी अचानक बाईक सवार लड़कें मेरा फोन छिन कर भाग गये व बाईक काली कलर की थी ।
अभियुक्त यीशू कनौजिया ने पुछ-ताछ में बताया कि मेरे जेब में मोबाईल फोन है जो मैं और मेरे साथी रवि प्रकाश द्वारा 25/03/2025 को रात करीब 01 बजे विद्यापीठ रोड से एक राह चलते व्यक्ति से मोबाइल छीना था । आज हम दोनो मोबाईल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश मे थे इसी दौरान आप लोगो ने पकड़ लिया तत्पश्चात दूसरे व्यक्ति रवि प्रकाश ने बताया कि मैं और मेरा साथी यीशू कनौजिया ने दिनांक 02/03/2025 की रात करीब 08 बजे कैट रेलवे स्टेशन के सामने ब्रिज के नीचे एक महिला के गले से चैन छिनैती की थी तथा उस चैन को एक राहगीर को 15 हजार रूपये मे बेच दी थी उसी पैसे से हम लोग खा पी रहे थे । उसी पैसे में से यह रूपये बचे हुए है जो आपने मेरे दाहिने जेब से बरामद किया है।
सम्बन्धित अभियोग का विवरणः-
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सिगरा में मु0अ0सं0 97/2025 धारा- 304/317(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 92/2025 धारा- 304(2) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तों के पास से एक अदद मोबाइल सैमसंग ए-15 IMEI नं0-1 351766317308170 IMEI-2 357475537308176 व जामातलाशी से 2855/- रूपये बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना सिगरा के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र,उ०नि० विकल शाण्डिल्य, नन्द कुमार सिंह, का० चिन्ताहण तिवारी, मृत्युजंय सिंह, नीरज मौर्या व वीरेन्द्र यादव मौजूद रहे ।