MENU

रामनगर पुलिस ने एक अवैध देशी तमंचे व कारतूस के साथ 25000/- रुपये के ईनामिया अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार



 29/Mar/25

रामनगर पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह में एक अवैध देशी तमंचे व कारतूस के साथ 25000/- रुपये के ईनामिया अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल किया है 
खबर है कि पुलिस ने अपराधी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस सहित चोरी की चेन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया है I

पुलिस आयुक्त वाराणसी के द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे आपरेशन चक्रव्यूह अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के नेतृत्व में दिनांक 28 मार्च 2025 को प्रभारी निरीक्षक रामनगर राजू सिंह की पुलिस टीम के उजाला बैरियर पर आपरेशन चक्रव्यूह के तहत संदिग्ध व्यक्ति को वाहन की चेकिंग के दौरान रामनगर कस्बा चौराहे की तरफ से एक मोटर साइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस को चेकिंग करता देखकर पीछे मुड़कर भागने लगे, इस दौरान पुलिस ने उनका पीछा करके घेरने की कोशिश किया तो संदिग्ध बाइक सवार बदमाश ने भागते पुलिस टीम पर फायर किया तो पुलिस ने आत्मरक्षा में जबाबी फायरिंग किया जिसमें एक अभियुक्त अजय साहनी के दाहिने घुटने में घुटने में गोली लग गयी तथा दूसरा अभियुक्त त्रिभुवन उर्फ गोलू उर्फ पंकज ने आत्मसमर्पण कर दिया I 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे रामनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह,चौकी प्रभारी कस्बा उ०नि० अमीर बहादुर सिंह,चौकी प्रभारी भीटी उ०नि० आदित्य राय,उ०नि० पंकज कुमार मिश्र,उ०नि० ओम प्रकाश वर्मा,उ०नि० पीयूष त्रिपाठी,हे०का० सद्दाम हुसैन,,हे०का० सुर्यप्रकाश तिवारी,का० इकरार मोहम्मद,का० सत्यदेव गौड़, का० रणधीर गौड़, का० गौरव भारती, का० शैलेन्द्र सिंह आदि लोग टीम में मौजूद रहे lसाथ ही पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु  रुपये के नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत किया गया I 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2736


सबरंग