आज डैलिम्स सनबीम स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम का आयोजन हुआ इस अवसर पर विद्यालय के पुरातन छात्रों को भी आमंत्रित किया गया था जिन्होंने एक सप्ताह तक चले कार्यशाला के माध्यम से छात्रों को विभिन्न कौशल में पारंगत किया। विद्यालय में छात्रों ने भव्य कौशल कार्निवल का आयोजन भी किया था जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा और कौशल का भरपूर दम खम दिखाया जो उन्होंने पूरे वर्ष विभिन्न क्लबों और हॉबी कक्षाओं के माध्यम से सीखा था। छात्रों ने अपनी बनाई गई सामग्रियों को स्टाल लगाकर प्रदर्शित किया गया। भारी संख्या में उपस्थित हुए अभिभावक अपने बच्चों की प्रतिभा देखकर अभिभूत हो गए। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के छात्रों द्वारा आर्केस्ट्रा के धमाकेदार प्रस्तुति से हुआ। फाउण्डेशनल स्टेज की शिक्षिकाओं ने विशेष रूप से विकसित टी. एल. एम. को अभिभावकों के लिए प्रदर्शित किया जिसकी व्याख्या छोटे छोटे बच्चों ने प्रभावपूर्ण तरीके से की। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री प्रदीप बाबा मधोक जी ने अपने शुभकामना संदेश में सभी छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा, "हमें अपने छात्रों पर गर्व है हम आगामी वर्ष में भी अपने छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।" विद्यालय की निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक जी ने भी छात्रों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की बधाई देते हुए उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपेंद्र वर्मा जी ने विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर संतोष प्रकट किया और बच्चों को परीक्षा में शानदार प्रदर्शन एवं पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के लिए बहुत-बहुत बधाई दी। इस अवसर विद्यालय के अधिकारी गण, संपूर्ण विद्यालय परिवार एवं बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।