MENU

अपर पुलिस आयुक्त डॉ० एस् चन्नप्पा ने अलविदा नमाज के दृष्टिगत वाराणसी के अतिसंवेदनशील स्थलो का किया निरीक्षण



 27/Mar/25

आज डॉ० एस् चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा माह-ए-रमजान, के अवसर पर अलविदा नमाज की पूर्व संध्या पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मलदहिया चौराहा से सिगरा, लल्लापुरा, जय मूर्ति भण्डार, हबीबपुरा, नई पोखरी, पितरकुण्डा, पिचाशमोचन, चेतगंज होते हुए लहुराबीर सहित अन्य अतिसंवेदनशील स्थलो का पैदल गश्त करते हुए भ्रमण/निरीक्षण किया गया तथा उक्त भ्रमण/निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारीयों को माह-ए-रमजान एवं अलविदा की नमाज के अवसर पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। 
उक्त निरीक्षण/भ्रमण के दौरान गौरव कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त, चेतगंज एवं प्रभारी निरीक्षक चेतगंज/सिगरा एवं सम्बन्धित चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4747


सबरंग