क्षेत्र-पंचायत आरजी लाइन के सभागार में रोहनिया विधायक सुनील पटेल जी द्वारा योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन पर आयोजित कार्यक्रम में एपेक्स वाराणसी के नर्सिंग, फिजियोथेरेपी एवं पैरामेडिकल चिकित्सीय शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टेबलेट वितरित किया गया। टेक्निकल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी की महत्वाकांक्षी योजना डिजीशक्ति मिशन के अंतर्गत छात्रों को चिकित्सीय क्षेत्र में तकनीकी सशक्तिकरण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से निःशुल्क टेबलेट पा कर समस्त छात्रों के चहरे खिल उठे। एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह ने छात्र छात्राओं को बधाई दी।