MENU

वीडीए सचिव द्वारा दशाश्वमेध वार्ड में किए जा रहे ग्रुप हाउसिंग निर्माण कार्य का किया गया स्थल निरीक्षण



 26/Mar/25

आज  वीडीए सचिव डॉ.वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा भिटारी रोड, दशाश्वमेध पर राघवेन्द्र त्रिपाठी के द्वारा किए जा रहे ग्रुप हाउसिंग निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि पक्ष द्वारा अभी तक शेल्टर फीस पूरी तरह से जमा नहीं की गई है, और कंम्पाउंडिंग मानचित्र (Compound Map) भी स्वीकृत नहीं कराया गया है। साथ ही, मौके पर दो अवैध तल और एक अवैध बेसमेंट का निर्माण किया गया है।

इस पर वीडीए सचिव ने कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी और निर्माण पक्ष को नोटिस जारी कर शेष शेल्टर फीस जमा करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही यह आदेश दिया गया कि जब तक कंम्पाउंडिंग मानचित्र स्वीकृत नहीं हो जाता, तब तक निर्माण कार्य को रोक दिया जाए। यदि निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई पूरी नहीं की जाती है, तो निर्माण स्थल को सील करने की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

इसी के साथ, वीडीए सचिव ने दशाश्वमेध प्लाजा का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्लाजा की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, जिन दुकानों का कब्जा मिल चुका है, उनसे संपर्क कर उन्हें खोलने के निर्देश भी दिए गए।

उक्त मौके पर जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति ,अवर अभियंता रविन्द्र प्रकाश उपस्थित रहे l


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7832


सबरंग