वाराणसी के भदवर स्थित हेरिटेज आईएमएस हॉस्पिटल में वर्ल्ड टीबी डे के अवसर पर विभिन्न विभागों के मेडिकल छात्रों द्वारा टीबी से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के छात्रों ने पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से टीबी के प्रति जागरूक किया। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के छात्रों ने क्विज प्रतियोगिता के जरिए टीबी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों, स्टाफ और छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रमुख रूप से उपस्थित विशेषज्ञों में संस्थान के निदेशक डॉ. आकाश राय, कर्नल डॉ. बी. के. प्रसाद, ब्रिगे. डॉ. अवतार नारायण, ब्रिगे. डॉ. के. के. लहरी, प्रो. सी. पी. मिश्रा, डॉ. मनु उप्पल, डॉ. विनोद, डॉ. प्रीति कपूर, डॉ. असीम सिंह, डॉ. महेंद्र, डॉ. गरिमा, डॉ. अयूब, डॉ. मुकेश, डॉ. महक, और डॉ. शालिनी सहित कई विशेषज्ञ शामिल रहे।
यह आयोजन टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने, स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरतने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्व को समझाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।