MENU

केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड द्वारा बीएचयू में "भूजल संसाधनों का संवहनीय विकास एवं प्रबंधन" विषय पर एक-दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन



 25/Mar/25

केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड, उत्तरी क्षेत्र लखनऊ, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार ने 24 मार्च, 2025 को संगोष्टी संकुल, विज्ञान संस्थान, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी में "भूजल संसाधनों का संवहनीय विकास एवं प्रबंधन" विषय पर एक-दिवसीय तृतीय स्तर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के 146 छात्र व छात्राएं, एवं स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग लिया। इस कार्यक्रम ने सभी प्रतिभागियों को वाराणसी में भूजल से संबंधित प्रमुख मुद्दों को समझने में ज्ञान को समृद्ध करने, भूजल में भूभौतिकीय तकनीकों का उपयोग, भूजल गुणवत्ता संबंधी जानकारियों, भूजल मापन की तकनीकें एवं इसका जलवायु परिवर्तन पर प्रभाव व भूजल अन्वेषण में ड्रिलिंग तकनीकों से संबंधित जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम में भूजल प्रबंधन के लिए सार्वजनिक भागीदारी के साथ क्रियान्वन-योग्य रणनीतियों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर ए.डी. सिंह विभागाध्यक्ष, भूविज्ञान विभाग, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय थे जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूर्ण लाभ उठाने व जल संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर अनुराग ओहरी, Associate Dean, Dept. of Civil Engineering, IIT BHU, प्रोफेसर शिशिर गौर, Dept. of Civil Engineering, IIT BHU भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण समन्वयक, डॉ. आर के प्रसाद, वैज्ञानिक-डी ने तृतीय स्तर प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया। उद्घाटन समारोह के अंत में जल संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण भी किया गया। केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड के वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न तकनीकी व्याख्यान पॉवर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुत किए गए तथा भूजल गुणवत्ता, भूभौतिकीय व Soil Infiltration Test का फील्ड स्थल में प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के खुले बोरेवेल/ट्यूबवेल में गिरने से रोकथाम के सुझाव के बारे में एक विडिओ के माध्यम से विस्तार में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत भूविज्ञान विभाग में स्वछता अभियान का कार्यक्रम भी करवाया गया। समापन समारोह मे सेवानिवृत्त क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पी. सी. चंद्रा, केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड, पटना भी उपस्थित थे जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी करने पर बधाई दी व प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय निदेशक महोदय, केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड, उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ संजय गोपाल भरतरिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा महतो, वरिष्ठ तकनीकी सहायक (भूभौतिकीय) ने किया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड के अधिकारी एस.एन. सिंह, सुश्री अदिति सिंह, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, डॉ. माधवी रजक, एस.पी. दुबे एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आर के प्रसाद, वैज्ञानिक-डी के द्वारा दिया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8717


सबरंग