MENU

जायसवाल क्लब ने होली मिलन समारोह का किया भव्य आयोजन, लोग हुए मन्त्र-मुग्ध



 24/Mar/25

जायसवाल क्लब वाराणसी में नाटी इमली गणेश मंडपम से होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें जायसवाल महिला क्लब, जायसवाल युवा क्लब व जायसवाल मैरिज क्लब उपस्थित रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल, विधायक मुगलसराय, विशिष्ट अतिथि पूर्व मेयर मृदुला जायसवाल  व मनोज  जायसवाल संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष जायसवाल क्लब एवम  नंदलाल जायसवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  मौजूद रहे। 

कार्यक्रम की शुरुआत अपने कुल देवता क़ो दीप ज्योति जलाकर व फूलों की वर्षा से जायसवाल क्लब राष्ट्रीय अध्यक्ष  मनोज जायसवाल एवं रमेश जायसवाल विधायक मुगलसराय ने किया । 

इस समारोह में रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ गुलाल एवं  गुलाब की पंखुड़ियां से  होली का आनंद लिया । जिसमे जायसवाल क्लब महिला मातृशक्ति द्वारा संगीत, श्री राम कथा, नन्हे-मुन्हे बच्चों की प्रस्तुति, संगीतकार गोविंद गोपाल द्वारा सुरमई राधा कृष्ण की प्रस्तुति और कवि सुजीत जायसवाल कौशांबी के जबरदस्त संवाद ने लोगों को भरपूर आनंद प्राप्त कराया, जिससे दर्शक झूम उठे ।  कार्यक्रम में लगभग कई जिले के लोगों कि अपनी उपस्थिति के साथ ही ठंडाई, रंग-गुलाल के साथ-साथ समाज की  महिलाओं ने स्टॉल भी लगाया। 


 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6725


सबरंग