MENU

सनबीम स्कूल सारनाथ में ‘ट्रिस्ट एंड फ्रेंड्स डे आउट’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन



 24/Mar/25

वाराणसी। सनबीम स्कूल सारनाथ के प्रांगण में दिनांक 23 मार्च 2025 को आगामी सत्र 2025-26 के लिए आयोजित ‘‘ट्रिस्ट एंड फ्रेंड्स डे आउट’’ कार्यक्रम ने अभिभावकों एवं छात्रों को रोमांचित कर दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय में छात्रों के सतत, समग्र विकास, रचनात्मकता, निर्णय लेने की क्षमता, समन्वय, नेतृत्व एवं टीमवर्क की भावना विकसित करने के लिए अपनाए जाने वाले शिक्षण कौशलों और गतिविधियों को प्रदर्शित कर अभिभावकों को उनसे अवगत कराना था। इस अवसर पर विद्यालय में कराई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों और शिक्षण तकनीकों का प्रभावी प्रदर्शन किया गया, जिसमें रीडिंग कॉर्नर, टीचिंग एड्स, एक्टिव लर्निंग लैब, सेंसोरियल वॉक, साइंस एक्सपेरिमेंट, ऑडियो सेशन, मैथ्स लैब, कंप्यूटर लैब, लैंग्वेज लैब, क्वालिटी सर्किल टाइम, कंप्यूटेशनल थिंकिंग, गेम्स और स्केटिंग, सैंड प्ले, सॉफ्ट जिम, किचन कॉर्नर, जोड़ो ज्ञान, पपेट शो, स्टोरी टेलिंग, आर्ट और क्राफ्ट, पॉटरी, फिजिकल एजुकेशन, मार्शल आर्ट, बॉल पूल, लाइफ स्किल्स, नेचर वॉक, टॉय लाइब्रेरी, गैलरी वॉक और पार्टी एटिकेट्स आदि शामिल थे।

फ्रेंड्स डे आउटकार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों द्वारा अपने उन मित्रों को आमंत्रित किया गया जो अन्य विद्यालयों में पढ़ते हैं। आमंत्रित छात्रों ने सनबीम स्कूल सारनाथ परिसर का भ्रमण किया तथा विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर ज्ञानवर्धक अनुभव प्राप्त किया। विद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और आधुनिक शिक्षण तकनीकों को देखकर अभिभावकगण एवं आगंतुक छात्र-मित्र अत्यंत प्रभावित हुए। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं छात्रों की अत्यधिक सराहना की। इस अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के चेयरपर्सन डॉ. दीपक मधोक, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती भारती मधोक, डायरेक्टर श्रीमती अमृता बर्मन, ऑनरेरी डायरेक्टर श्री हर्ष मधोक एवं डीन एकेडमिक आदित्य चौधरी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम ट्रिस्टप्राथमिक स्तर पर सर्वांगीण विकास के लिए उपयुक्त शिक्षण तकनीकों का सजीव प्रदर्शन है।

सनबीम स्कूल सारनाथ की प्रधानाचार्या श्रीमती तनुजा सिंह ने इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए अभिभावकों, छात्रों एवं समस्त विद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7769


सबरंग