श्री काशी गुजराती समाज भवन कर्ण घंटा, वाराणसी में एन. आर. जी फाउंडेशन एवं श्री काशी गुजराती समाज द्वारा एन आर जी मीट गुजराती डायस्पोरा का आयोजन रविवार दिनाक 23/03/2025 को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ ।
गुजरात से आए रणसिंह वाक (हास्य कलाकार) द्वारा धमाकेदार प्रस्तुति दी गयी जिसमे स्थानीय गुजराती समाज के बच्चो एवं महिलाओं के द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया इस आयोजन में गुजराती समाज के समस्थ संस्थाओं के लोग सपरिवार रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित हुवे एवं कार्यक्रम का आनंद लिया,सभी अतिथियों पारंम्पिक रूप से तिलक लगा कर एवं गुलाब की पंखुड़ी से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल भाई शास्त्री द्वारा एवं धन्यवाद प्रस्ताव श्री दिनेश बजाज के द्वारा दिया गया, स्वागत में सहयोग अंशुमान शाह,योगेश भाई, श्रीमती सुनीता गुजराती का रहा ।
विशेष अथिति -- श्री रमेश भाई रावल जी श्री चिंतन प्रजापति जी रहे एवं संस्कृत विश्वविधालय के कुलपति बिहारी लाल शर्मा की उपस्थिति में दीप प्रज्वल किया गया, वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी जी, हरी दास पारिख, लोकेश गुप्ता, घनश्याम दास गुजराती (घंशु भैया) की विशेष उपस्थिति रही।
उक्त कार्यक्रम में आलोक पारिख, योगेश गाँधी, राज कुमार दास, दिनेश बजाज, विशाल पारिख, शरद पोरवाल आदि उपस्थित रहे ।