परीक्षा की तैयारी में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने गर्व के साथ वाराणसी शहर में अपना तीसरा सेन्टर चन्द्रिका नगर सिगरा पर लॉन्च किया है, साथ ही सेन्टर पर आकाश इन्विक्टस वाराणसी का शुभारंभ किया। जो कि जेईई की तैयारी के लिए एक अनूठा और अग्रणी एडवांस्ड प्रोग्राम है, जिसे विशेष रूप से सर्वश्रेष्ठ और प्रतिभाशाली इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए डिजाइन किया गया है। यह उच्च-स्तरीय व्यक्तिगत, ए आई आधारित और परिणाम केन्द्रित कार्यक्रम आई आई टी या विदेशों में प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश की तैयारी करने वाले छात्रों को सक्षम बनाने के लिए तैयार किया गया है। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के क्षेत्रिय निदेशक डी० के० मिश्रा ने प्रोग्राम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, आकाश इन्विक्टस केवल एक कोचिंग प्रोग्राम नहीं है, यह उन छात्रों के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा है, जो शीर्ष आईआईटी रैंक हासिल करने का लक्ष्य रखते है। ये प्रोग्राम दशकों के एक्सपीरियेंस, एडवांस्ड टीचिंग मेथड्स और पर्सनलाइज्ड, टेक्नोलॉजीड्रिवन एजुकेशन को टॉप-लेवल फैकल्टी के साथ जोड़ता है। पिछले कुछ वर्षों में, हमारे शिक्षकों ने लाखों छात्रों को शीर्ष आईआईटी में प्रवेश दिलाने में सफलता प्राप्त की है। अध्ययन सामग्री को पूरी तरह नए तरीके से तैयार किया गया है, जिसमें संपूर्ण पाठ्यक्रम शामिल है और इसे विभिन्न कोचिंगो के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों ने विकसित किया है। हमें पूरा विश्वास है कि यह इन्विक्टस प्रोग्राम सर्वोत्तम है। आकाश इन्विक्टस लगभग 500 सबसे अच्छे जेईई शिक्षक एक साथ लाता है, जो एक लाख से ज्यादा छात्रों को आईआईटी में सफलता दिलाने में मदद कर चुके हैं। ये शिक्षक छात्रों को उत्कृष्ट मार्गदर्शन देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसका पाठ्यक्रम अत्याधुनिक है और इसे उन छात्रों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है, जो कि टॉप आईआईटी रैंक हासिल करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इस प्रोग्राम में फिजिकल लर्निंग और विशेष अध्ययन सामग्री शामिल है, जो जेईई एडवांस की सटीक एआई-सक्षम और अनुकूल तैयारी को सुनिश्चित करते हैं। इस प्रोग्राम में एक कम्प्रीहेन्सिव रिविजन और टेस्टिंग मॉड्यूल शामिल है. जो जेईई एडवांस परीक्षा के फाइनल स्टेज से पहले टार्गेटेड प्रिपरेशन पर फोकस करता है। स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल कोर्स, डाउट सॉल्विंग सेशन्स और उनके परफॉर्मेंस को मैक्सिमाइज करने के लिए डिजाइन की गई टेस्ट सीरीज का लाभ मिलेगा। आकाश इन्विक्टस में छोटे बैच होंगे, जिससे छात्रों को शिक्षकों से अधिक व्यक्तिगत होने में सुविधा होगी, छात्रों कि हर जरुरत को शिक्षक सही तरीके से पूरा कर पाएंगे। कुछ ही दिन पहले शुरु हुए इस कार्यकम ने पहले ही 2500 से ज्यादा टॉप छात्रों को अपनी ओर आकर्षित किया है। तीन प्रमुख स्तंभो नवाचारपूर्ण शिक्षण विधि और पाठ्कम, एक्सपर्ट फैकल्टी और एडवांस ट्यूटोरियल पर आधारित आकाश इन्विक्टस जेईई की तैयारी में नए मानक स्थापित करेगा। ये सभी नए फीचर्स आकाश की विश्वसनीयता और तकनीकी विशेषज्ञता द्वारा पूरी तरह से समर्थित है। कार्यकम एक महत्वपूर्ण आकर्षण अध्ययन संसाधनों में नवाचार पर इसका विशेष ध्यान है। छात्रों को क्यूआर कोड के साथ सम्मिलित अध्याय-वार अभ्यास वर्कशीट प्रदान की जाएगी।
आकाश इन्विक्टस वाराणसी हमारे चन्द्रिका नगर, सिगरा सेन्टर पर शुरु किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आकाश एजुकेशनल संस्था के क्षेत्रिय निदेशक डी० के० मिश्राजी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। आकाश वाराणसी के द्वय निदेशक विष्णु देव तिवारी व आनन्द प्रकाश पाण्डेय ने क्षेत्रिय निदेशक डी० के० मिश्राजी के साथ भव्य शुभारंभ किया एवं अम्बुज पाण्डेय जी (सेन्टर हेड आकाश सिगरा एवं आकाश इन्विक्टस वाराणसी हेड) को आकाश इन्विक्टस वाराणसी को सफलता पूर्ण चलाने के लिए शुभकामनांए प्रदान की।