सनबीम ने वाराणसी और उत्तर प्रदेश को किया गौरान्वित
शाश्वत मिश्रा और आदित्य जायसवाल की टीम ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्र स्तर पर फिट इंडिया क्विज के फाइनल राउंड में किया। प्रतिष्ठित फिट इंडिया स्पोर्ट्स क्विज का आयोजन माननीय भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा किया गया।
विख्यात क्विज मास्टर नमन जैन ने बहु प्रतिष्ठित फिट इंडिया क्वीज का संचालन बतौर क्वीज मास्टर किया । जहाँ लम्बी चयन प्रक्रिया के बाद देश के 702 शहरों के 16702 से भी अधिक विद्यालयों के 61981 छात्र छात्राओं ने विजेता बनने की दावेदारी की जिसमें बनारस के सनबीम स्कूल लहरतारा के शाश्वत मिश्रा और आदित्य जायसवाल ने अपने मेधा और हुनर के बदौलत जीत हासिल की। विजेता ट्राफी के साथ 25 लाख रूपये की प्रथम पुरस्कार राशी के साथ साथ कुल 2-50 रुपये का व्यक्तिगत चेक प्राप्त किया । इस राष्ट्रीय स्तर की जीत से टीम ने अपने स्कूल एवं जिले का नाम पूरे देश में रौशन किया है।
बताते चले कि सनबीम लहरतारा की जोड़ी ने 2021-22 एवं 2022-23 में उत्तर प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में 2023-24 उत्तर प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त कर राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर के फाइनल राउंड में चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया।
इस सफलता पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक एवं उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक ने विद्यार्थियों की मेधा की सराहना करते हुए कहा कि सनबीम लहरतारा प्रतिदिन नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। शिक्षा के साथ साथ को- करिकुलर एक्टिविटीज में भी नाम रौशन कर रहा है। समूह की निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने बच्चों के मेंटर संजीव मिश्रा एवं अभिभावकों को शाश्वत मिश्रा एवं आदित्य जायसवाल की टीम का राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियन बनने पर बधाई दी ।