बजट पर बात युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम कैबिनेट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के साथ
वाराणसी। सनबीम विमेंस कॉलेज, वरुणा में "बजट पर बात, युवाओं के साथ" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सनबीम शिक्षण समूह के चेयरपर्सन डॉ दीपक मधोक, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती भारती मधोक, निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र पटेल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र मौर्य, भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष कुलदीप अग्रहरि, भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री काशी क्षेत्र आशुतोष पॉल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत शिक्षण समूह के चेयरपर्सन डॉ दीपक मधोक, वाइस चेयरपर्सन भारती मधोक, निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने किया। अपने स्वागत संबोधन में वाइस चेयरपर्सन श्रीमती भारती मधोक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद दिया कि बजट पर चर्चा के लिए उन्होंने इस महाविद्यालय का चुनाव किया क्योंकि बजट पर बात करना आज हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि बजट आम से लेकर खास सभी के लिए आवश्यक है। इस संवाद कार्यक्रम में आम बजट 2025 पर चर्चा की गयी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को बजट की बारीकियों से अवगत कराना और उनकी आर्थिक समझ को विकसित करना था। मुख्य अतिथि श्री सुरेश खन्ना ने बजट की प्रमुख घोषणाओं, शिक्षा, स्टार्टअप, महिला सशक्तिकरण और रोजगार पर इसके प्रभाव पर चर्चा की।
छात्राओं से बजट से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा करने के पश्चात ही प्रश्नोत्तर सत्र भी हुआ जिसमें छात्रा रीति खन्ना ने प्रश्न पूछा कि पीपीपी मॉडल क्या हैं ये स्वास्थ्य और रोजगार सेवाओं में कैसे योगदान देगा सुरेश खन्ना ने इस प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि पीपीपी मॉडल का अर्थ है पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल, जिसका इस्तेमाल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे से संबंधित सभी परियोजनाओं के लिए किया जाता है। जिससे जनता को लाभ मिले। छात्रा स्तुति ने प्रश्न पूछा कि 8 नए डेटा सेंटर पार्क की घोषणा की गई है, क्या वाराणसी में कोई डेटा सेंटर पार्क होगा, और क्या यह रोजगार में वृद्धि करेगा? और कहा कि निश्चित ही डाटा सेंटर रोजगार में वृद्धि कर आर्थिक रूप से सबको समृद्ध करेगा उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य युवाओं को वित्तीय जागरूकता प्रदान करना है ताकि वे देश की आर्थिक नीतियों को समझ सकें और जागरूक नागरिक बन सकें। इसके अतिरिक्त भी छात्राओं ने प्रश्न पूछे जिनका उन्होंने बहुत ही आत्मीयता के साथ उत्तर दिया।
कार्यक्रम के अंत में चेयरपर्सन डॉ दीपक मधोक ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को बजट की समझ होनी चाहिए, क्योंकि यह उनके भविष्य को प्रभावित करता है। यह बजट दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है और जहां नारी सुरक्षित वह देश सुरक्षित है। यह बजट सभी के चहुंविकास में योगदान देगा। अंत में उन्होंने पुनः सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।