MENU

बनारस में नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न



 22/Mar/25

25-27 मार्च को सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम सेवा-सुरक्षा-सुशासन की बृहद समीक्षा हुई

जिलाधिकारी के स्तर पर खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों की पुनः समीक्षा करने का निर्देश

वाराणसी। जनपद के नोडल अधिकारी तथा प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश जलनिग़म डॉ. राजशेखर की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा नोडल अधिकारी के समक्ष विकास कार्यों की जानकारी दी गयी जिसमें बताया गया कि 30 विभाग की कुल 88 स्कीम में जिले की रैंक 18 है जिसमें 68 स्कीम को ए प्लस प्लस (A++) मिला है। नोडल अधिकारी द्वारा उन विभागों जिनका टार्गेट पिछले 2,3 महीने से नहीं पूरा हो रहा, उनकी समीक्षा जिलाधिकारी के स्तर पर करने को कहा गया ताकि जिले की रैंक को सुधारा जा सके। नोडल अधिकारी ने कुछ प्रमुख योजनाओं जिनमें जनपद की अपेक्षित प्रगति नहीं है जिसमें मत्स्य संपदा योजना, सीएम आवास योजना, प्राथमिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना, फैमिली आईडी समेत उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड के विभिन्न प्रोजेक्ट्स तथा लोकनिर्माण विभाग की नई सड़कों के निर्माण में लगातार विलंब होने आदि की समीक्षा करते हुए उसमें देरी तथा अपेक्षित प्रगति नहीं प्राप्त करने के कारणों को जाना तथा मुख्यालय स्तर पर उसको देखने को कहा। प्रबंध निदेशक ने जल जीवन मिशन (ग्रामीण) में 145 ग्रामों में कार्य की भौतिक प्रगति, गुणवत्ता हेतु 31 मार्च तक का समय देते हुए अप्रैल के प्रथम सप्ताह में मुख्यालय से एक टीम भेजकर उसका धरातल पर सत्यापन कराने को कहा।

नोडल अधिकारी ने सभी विभागों से पूरी तन्मयता के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा बनारस में कार्य करना अपने आप में गर्व की बात है। यहां मिले सेवा के अवसर को एक अवसर के रुप में लें। इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राज्य सरकार के आठ वर्ष तथा केंद्र सरकार के दस वर्ष की उपलब्धियों के तहत 25-27 मार्च तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम सेवा-सुरक्षा-सुशासन के बारे में जानकारी दी गयी जिसमें बताया गया कि कटिंग मेमोरियल ग्राउण्ड में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें संवरती काशी, क्लीन गंगा, कैरियर काउंसलिंग, मिशन शक्ति समेत 16 अन्य विभागों के स्टॉल लगेंगे। विभिन्न स्टालों पर राज्य सरकार तथा वाराणसी के अचीवमेंट को बताया जायेगा तथा विभिन्न स्कीम के बारे में जागरूक करते हुए उनके इंरोलमेंट भी किये जायेंगे।

संवरती काशी में पिछले दस वर्षों में हुए कार्यों को विभिन्न माडल तथा फोटो, वीडियो के माध्यम से सभी के समक्ष रखा जायेगा। इंवेस्ट यूपी के स्टॉल पर राज्य तथा वाराणसी में हुए निवेश को लोगों के समक्ष रखा जायेगा। 

तीन दिवसीय कार्यक्रमों में प्रथम दिन की थीम 'महिला सशक्तिकरण तथा ओडीओपी' होगी जिसमें लाभार्थियों को आयुष्मान भारत, आवास समेत लाभकारी योजनाओं के पत्र वितरित किये जायेंगे। द्वितीय दिन 'किसान कल्याण तथा युवा रोजगार' की थीम के साथ मुख्य अतिथि द्वारा नयी भर्ती आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र, किसानों को उनके विभिन्न इक्विपमेंट समेत लखपति दीदी योजना के तहत प्रमाणपत्र वितरित किये जायेंगे। तृतीय दिन अंत्योदय से सर्वोदय तक तथा इनवेस्ट यूपी की थीम के तहत श्रम मंत्री की उपस्थिति में दिव्यांग उपकरणों समेत नये राशनकार्ड वितरित किये जायेंगे।

कार्यक्रम स्थल पर मुफ्त स्वास्थ्य कैंप, आखों की जांच समेत विभिन्न साँस्कृतिक कार्यक्रम, संवरती काशी पर क्विज प्रतियोगिता के साथ सेल्फी पॉइंट का निर्माण किया जायेगा। नोडल अधिकारी द्वारा कटिंग मेमोरियल ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया।

नोडल अधिकारी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पीने के पानी के उचित प्रबंध के साथ टॉयलेट, स्वास्थ्य कैंप, ओआरएस पैकेट्स व एम्बुलेंस की व्यवस्था करने को निर्देशित किया। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी डॉ एस. चिनप्पा, एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव समेत लोकनिर्माण, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2843


सबरंग