वाराणसी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने कोविड 19 के अन्तर्गत खुलने वाले धार्मिक स्थलों में शासन से जारी निर्धारित मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने हेतु अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय राय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
डॉ. संजय राय द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु धार्मिक स्थलों द्वारा की गई कार्यवाहियों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाएगा और पायी गयी कमियों से उन धर्म स्थलों के प्रमुख एवं व्यवस्थापकों को अवगत कराते हुए उसे दूर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जायेंगे।
बताते चलें कि कोरोना कहर के बाद अनलॉक 1 में जिला प्रशासन बनारस में शर्तों के साथ विभिन्न धार्मिक स्थलों को आम दर्शनार्थियों के लिए खोलने की अनुमति दिया है। क्योंकि कोरोना महामारी का खतरा अभी भी टला नहीं है। लिहाजा जिला प्रशासन के निर्देश पर वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विभिन्न धार्मिक स्थलों की मॉनिटरिंग के लिए डॉ. संजय राय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।