थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 07.09.2024 को ग्राम दबेथुआ और ग्राम थरी में तथा दिनांक 05.10.2024 को ग्राम पिण्डरा और ग्राम उसराशहीद में रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा घरों में घुसकर चोरी की गई। इन घटनाओं के संबंध में थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 274/2024, मु०अ०सं० 227/2024, मु०अ०सं० 270/2024, और मु०अ०सं० 272/2024 मुकदमें पंजीकृत किए गए थे। दिनांक 10.10.2024 को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण सूरज यादव उर्फ लल्लू पुत्र अशोक यादव, महेन्द्र मौर्या पुत्र रामऔतार मौर्या, तथा चन्दन सोनी पुत्र घनश्याम सोनी, को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21.03.2025 को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुरही मोड के पास से मु०अ०सं० 0227/2024,270/2024,272/2024,274/2024 धारा 317(4) बीएनएस में वांछित अभियुक्त राज सोनी उर्फ रजत पुत्र राजकुमार सोनी, नि० जुडऊपुर, पोस्ट खजुराहट, थाना मझलीशहर, जनपद जौनपुर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चोरी की थी। चोरी का माल उसने अपने मामा चन्दन सोनी को बेचने के लिए दिया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस में थाना फूलपुर के उ०नि० दिनेश कुमार त्रिपाठी, रोहित कुमार पटेल, जितेन्द्र कुमार यादव, रामसिंह यादव, का० मुकेश कुमार, मौजूद रहे ।