वाराणसी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख चोलापुर सतीश चौबे के एकलौते पुत्र व महानगर उद्योग युवा व्यापार समिति के अध्यक्ष मनीष चौबे (42) का मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। पिछले हफ्ते उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। तब से वह अस्पताल में ही भर्ती थे।
कांग्रेस नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सतीश चौबे के पुत्र मनीष चौबे का शव अपराह्न 6:30 बजे के बाद खजुरी स्थित आवास से मणिकर्णिका घाट के लिए निकला। मनीष चौबे पिछले कई साल से वाराणसी एलपीजी वितरक संघ के प्रवक्ता के साथ तेलियाबाग स्थित श्री हनुमान गैस सेवा के प्रोपराइटर भी थे। उधर, उनके निधन से राजनीतिक दलों, उद्यमी और व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई। सुबह से शाम तक उनके खजूरी स्थित आवास पर लोगो का जमावड़ा लगा रहा। मनीष चौबे का जन्मदिन भी 20 मार्च था और उनका देहांत भी 20 मार्च को हो गया।