भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि का आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आज जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया।
सिगरा महमूरगंज मार्ग पर राजन शाही कालोनी में स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने नवनिर्वाचित भाजपा महानगर अध्यक्ष का अंगवस्त्रम, बुके व मोमेंटो देकर स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने हर हर महादेव का उद्घोष किया।
इस अवसर पर आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि प्रदीप अग्रहरि जैसे जमीनी कार्यकर्ता को महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देकर शीर्ष नेतृत्व ने दिखा दिया कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जिसमें कार्यकर्ताओं का सम्मान है। कहा कि प्रदीप जी के पिछले कार्यकाल में पार्टी को प्रचंड जीत मिली थी, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पुनः ऐतिहासिक जीत हासिल होगी।
इस अवसर पर नव निर्वाचित महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने जो सम्मान मुझे दिया है उससे मैं अभिभूत हूं। मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता पर पार्टी ने जो विश्वास जताया है उसे पुरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पुरा करुंगा। कहा कि मेरा प्रयास होगा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को साथ लेकर पार्टी को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाऊं। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को एतिहासिक जीत मिले इसके लिए अभी से सभी कार्यकर्त्ता जी जान से जुट जाएं।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार सिंह "दीनू" ने एवं धन्यवाद ज्ञापन संतोष सैनी ने किया
उक्त कार्यक्रम में शिवशरण पाठक, राकेश शर्मा, डॉ. हरेंद्र राय, जगदीश त्रिपाठी, मधुकर चित्रांश, डॉ. हरि केशरी, रजत जायसवाल, डॉ. हरदत्त शुक्ला, गौरव राठी,संजय मिश्रा, जितेंद्र कुशवाहा, आशुतोष पाल, सिंधु सोनकर, अजय, अशोक सेठ, अमन सोनकर, जय विश्वकर्मा, सौरभ राय, श्रुति द्विवेदी, अवधनारायण राय, शिरीष मिश्रा, इन्द्रेश मिश्रा, देवेश सिंह, गिरीश श्रीवास्तव आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।