MENU

थाना चोलापुर पुलिस टीम ने 02 वारण्टी अभियुक्त को दबिश देकर किया गिरफ्तार



 21/Mar/25

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व वारण्टी/फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मु0नं0-40137/21 धारा 323,504,506 भा०द०वि० थाना चोलापुर कमि० वाराणसी से सम्बन्धित प्रथम वारण्टी हनुमान सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम नियारडीह थाना चोलापुर जनपद वाराणसी तथा मु०नं०-1539/10 धारा 323,504,506 भा०द०वि० थाना चोलापुर कमि० वाराणसी से सम्बन्धित द्वितीय वारण्टी अजीत यादव पुत्र भुल्लन यादव निवासी ग्राम खनुआन थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को दबिश देकर दिनांक-19/20.03.2025 को भिन्न-भिन्न समय पर वारण्टीगण के घर से गिरफ्तार किया गया । 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना चोलापुर के उ०नि० सैय्यद महफूज आलम, उ०नि० प्रद्युम्न राय, का० विकास कुमार मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9977


सबरंग