MENU

मुहँ के कैंसर से बचाव के लिए मौखिक स्वच्छता आवश्यक : डॉ. अंकिता पटेल, एपेक्स हॉस्पिटल



 21/Mar/25

विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर, एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी के दंत चिकित्सा विभाग ने एपेक्स हॉस्पिटल द्वारा संचालित नर्सिंग, पैरामेडिकल और फिजियोथेरेपी शिक्षण संस्थानों के छात्रों और फैकल्टी के लिए मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह की संरक्षता में इस वर्ष की थीम "एक खुशहाल मुख... एक खुशहाल मन" पर आधारित एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस सत्र में  मौखिक स्वच्छता, तंबाकू एवं धूम्रपान से मुख में होने वाले दुष्प्रभावों पर चर्चा की गई।
एपेक्स की निदेशक और कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अंकिता पटेल ने मुख कैंसर के लक्षणों, तंबाकू सेवन जैसे जोखिम कारकों और रोकथाम के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नियमित दंत जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर मुख कैंसर के जोखिम को कम किया जा सकता है। दंत चिकित्सक डॉ. प्राण्या गर्ग ने ओरल हेल्थ के लिए उचित ब्रशिंग तकनीकों और फ्लॉसिंग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सही तरीके से ब्रश करना और नियमित फ्लॉसिंग दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ रखने में मददगार हैं। सत्र में धूम्रपान के मौखिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पर भी चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने बताया कि धूम्रपान से मुख कैंसर, मसूड़ों की बीमारियां और दांतों का पीलापन जैसी समस्याएं के अतरिक्त डायबीटीज़ एवं हृदय संबंधित बीमारियाँ भी हो सकती हैं साथ ही प्रतिभागियों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रेरित किया और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी। सत्र का संचालन एपेक्स के पीआर हेड संजीव शर्मा द्वारा किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3295


सबरंग