श्री अग्रसेन युवा मंच-काशी परिवार द्वारा वरिष्ठ विभागीय सामग्री प्रबंधक नितेश अग्रवाल का सम्मान हुआ। मंच प्रमुख अतुल अग्रवाल ने कहा 144 वर्षों बाद उत्तर प्रदेश के देवभूमि प्रयागराज में लगे एक माह के दैवीय महाकुम्भ के दौरान रेलवे पर बढ़ी जिम्मेदारियों के तहत रेलवे द्वारा अपने कर्तव्यों का सकुशल निर्वहन करना आसान कार्य नहीं था। विश्व के कोने कोने से आये लोगों के जन सैलाब को उनके गंत्वयों तक पहुंचाने की भारी जिम्मेदारी को रेलवे ने सकुशल निभाया। इतने दबाव ले बावजूद लोगों की सुविधाएँ को क्षणतानुसार पूर्ण करना प्रशंसनीय है।
नितेश अग्रवाल ने महाकुम्भ के दौरान रेलवे के समक्ष आये चुनौतियों का वर्णन करते हुए जनता का साधुवाद किया की रेलवे के साथ साथ जनता ने भी स्थितियों के अनुरूप अपने आप को परिवर्तित करते हुए सफर किया एवं कहीं किसी बिंदु पर हुई कमी को भी समझने का प्रयत्न किया।
वरिष्ठ विभागीय सामग्री प्रबंधक नितेश अग्रवाल के सम्मान में मंच अध्यक्ष अतुल अग्रवाल महामंत्री सौरभ अग्रवाल, कार्यकर्ता पियूष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल एवं अन्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।