MENU

वीडीए उपस्थिति में आईआईटी बीएचयू द्वारा अस्सी नदी के जीर्णोद्धार के अंतर्गत डिसिल्टिंग के कार्य हेतु मिट्टी एवं सिल्ट की मात्रा की गयीं जांच



 20/Mar/25

आज वाराणसी विकास प्राधिकरण की टीम की उपस्थिति में बी.एच.यू. (आईआईटी) द्वारा अस्सी नदी के जीर्णोद्धार के अंतर्गत प्रस्तावित डिसिल्टिंग (Desilting) कार्य हेतु कंदवा, कंचनपुर, इंदिरा नगर, गांधी नगर, संकट मोचन मंदिर पुल और जेआईसीए एसटीपी के अंडर व डी/एस क्षेत्र में नदी तल से मिट्टी और अन्य अवशेषों की खुदाई की गई, ताकि बी एच यू आईआईटी टीम द्वारा जांच कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि पूरे चैनल में किस गहराई एवं मात्रा में डिसिल्टिंग आदि का कार्य कराया जाना उचित होगा। इस कदम से नदी के प्रवाह में सुधार होगा, जल निकासी की क्षमता बढ़ेगी, और अस्सी नदी के पानी की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। डिसिल्टिंग वह कार्य है जो नदी के चैनल की गहराई और जल निकासी की क्षमता को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण होता है।

वाराणसी विकास प्राधिकरण का यह प्रयास अस्सी नदी के संरक्षण और शहर में जल निकासी की समस्याओं को हल करने में मददगार साबित होगा।

उक्त मौके पर सहायक अभियन्ता (वि० / यां०)  प्रमोद तिवारी, अवर अभियंता अशोक त्यागी , जे०ए०ई० अमन शुक्ल तथा बी.एच.यू. (आईआईटी) की टीम उपस्थित रही I

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4695


सबरंग