वाराणासी: आज संकट मोचन फाउंडेशन व मदर्स फॉर मदर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रेस वार्ता में संकट मोचन फाउंडेशन के अध्यक्ष व संकट मोचन मन्दिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने बताया कि विश्व जल दिवस 22 मार्च इस वर्ष अनोखे व अलग रूप में मनाया जा रहा है। गंगा प्रदूषण निवारण व स्वच्छता के लिए यह संस्था 1997 से गंगा के घाटों को स्पर्श करती हुए अस्सी घाट से वरुणा संगम तक मानव श्रृंखला बनाकर जनता को इसके प्रति जागरूक करने का कार्य करती आ रही है। इस वर्ष पूरे नगर की जनता को जोड़ने के लिए पिछले वर्षों तक गंगा किनारे हो रहे कार्यक्रम को सड़क मार्ग पर लाया गया है। इस क्रम में गंगा के एक किनारे डाउन स्ट्रीम भैंसासुर घाट (राजघाट) से अप स्टीम तुलसीघाट तक सड़क मार्ग से छह किमी तक रन फॉर क्लीन गंगा मैराथन का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि रन फॉर क्लीन गंगा का उद्देश्य गंगा प्रदूषण मुक्ति के लिए जन जागरूकता के लिए पूरे नगर को जोड़ना है। इस क्रम में भैंसासुर घाट से रन फॉर क्लीन गंगा मैराथन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। मैराथन दौड़ में पुरुष प्रतिभागियों को सुबह सात बजे और महिला प्रतिभागियों को 7.10 बजे रवाना किया जाएगा। भैंसासुर घाट से लगायत तुलसीघाट तक कुल छह किमी के अंतराल पर सात स्पॉट 1. भैंसासुर घाट (राजघाट आरंभ स्थल 2 मच्छोदरी कम्पोजिट विद्यालय, 3. मैदागिन चौराहा 4. कोतवाली थाना चौक 5. जंगमबाड़ी मठ 6. होटल शिवाय (शिवाला) 7. तुलसीघाट (समाप्ति स्थल) बनाए गए हैं। इन स्टालों पर फाउंडेशन के वालेंटियर अल्पाहार के साथ उपस्थित रहेंगे। मैराथन में प्रतिभागियों के साथ साथ जो चाहें अपनी इच्छानुसार जितनी दूरी तक चाहें दौड़ में शामिल हो सकेंगे। रन फॉर क्लीन गंगा में दौड़ने वाले महिला और पुरुष प्रतिभागियों को अलग-अलग प्रथम पुरस्कार रुपये 15,000 द्वितीय पुरस्कार रुपये 10,000, और तृतीय पुरस्कार रुपये 7,000 दिए जाएंगे। इसके अलावा दोनों वर्गों में 50-50 सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा दौड़ में भाग लेने वालों को रन फॉर क्लीन गंगा का प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
मैराथन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहन के उद्देश्य से सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेस बुक, इंस्ट्राग्राम पर प्रचार-प्रसार का कार्य जोरों पर जारी है। तुलसीघाट पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मैराथन में रजिस्टर्ड कराने व भाग लेने के आह्वान का संदेश प्रचारित किया जा रहा है। मैराथन में भाग लेने के लिए अबतक आनलाइन और ऑफ लाइन एक हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। अभी दो दिन बाकी है। तुलसीघाट पर 21 मार्च को सुबह 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। आन लाइन रजिस्ट्रेशन भी जारी रहेगा। अनुमान है कि 1500 की संख्या में लोग मैराथन में रजिस्टर्ड हो जाएंगे।
तुलसीघाट पर 21 मार्च को नौ बजे से रात्रि 10 बजे तक रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को टी शर्ट का वितरण किया जाएगा। शेष बचे रजिस्टर्ड प्रतिभागी 22 मार्च को सुबह छह बजे आरंभिक स्थल भैंसासुर घाट से टी शर्ट ले सकते हैं। इसके अलावा भी जो रजिस्टर्ड नहीं हैं, वे भी अपनी इच्छानुसार दौड़ में भाग ले
इस आयोजन के बैंक प्रायोजक स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक, एसडीएफसी बैंक, मुथुत फाइनेंस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, रेडियो पार्टनर रेडियो सिटी जागरण, ट्रांसपोर्टेशन पार्टनर दिल्ली पब्लिक स्कूल व तुलसी विद्या निकेतन, सोशल मीडिया पार्टनर डालिम्स न्यूज, बनारसी भौकाल, फूडिंग पार्टनर आमंत्रण रेस्टोरेंट चितईपुर, मेडिकल पार्टनर एपेक्स हॉस्पिटल हैI
पत्रकारवार्ता में प्रमुख रूप से फाउंडेशन के निदेशक प्रो. एसएन उपाध्याय, पुष्कर नाथ मिश्र, अदिति मिश्र, अंतरराष्ट्रीय धावक नीलू निश्श्र, वरिष्ठ साई फूटबाल कोच फरमान हैदर, पूर्व वरिष्ठ साई एथलीट कोच दिनेश जायसवाल आदि उपस्थित थे।