MENU

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने घर-घर जनसंपर्क कर नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया सुनिश्चित



 20/Mar/25

वाराणसी कैन्ट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को कैंट मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पं० कमलापति त्रिपाठी नगर कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान विधायक ने घंटों पैदल भ्रमण कर घर-घर जाकर जनता-जनार्दन से संवाद किया और उन्हें होली की शुभकामनाएँ दीं। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याएँ विधायक के समक्ष रखीं, जिनमें कूड़ा निस्तारण व सफाई, जल निकासी, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मुद्दे प्रमुख रहे। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनता से संवाद के दौरान कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकारें काशी के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक जनप्रतिनिधि की प्राथमिकता जनता की सेवा और उनकी समस्याओं का समाधान करना है।"

जनसंपर्क अभियान में श्रम प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक सौरभ सिंह मुन्ना, मंडल अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, पार्षदगण अनंत राज गुप्ता व सिंधु सोनकर, मनीष मौर्य, सुदीप सिंह, आनंद सिंह बंटी, पंकज पटेल, वैभव मिश्रा, रमाशंकर गुप्ता, अभिनव चौरसिया, राजेश सेठ, विजय गुप्ता, बादल मौर्य, सोनू मौर्य, गोपाल मौर्य, भइया लाल मौर्य, दिनेश गुप्ता, कन्हैया चौरसिया, शरणजीत सिंह, मनोज सेठ, यश दुबे, अभिषेक गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6477


सबरंग