MENU

मोटरसाइकिल चोरी से सम्बन्धित अभियुक्त थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद



 19/Mar/25

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध के नेतृत्व में थाना दशाश्वमेध पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 36/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त विशाल तिवारी पुत्र योगेन्द्र नाथ तिवारी निवासी सिकन्दरपुर खुरुहुजा थाना बबुरी चंदौली, उम्र करीब 31 वर्ष को एक अदद चोरी का मोटर साइकिल नंबर UP65CQ2498 के साथ दिनांक 18.03.2025 को टेंगरामोड से 01 किमी0 आगे इंडस्ट्रीयल एरिया के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

अभियुक्त ने गिरफ्तारी के समय पूछताछ पर बताया कि मैं कोदई चौकी से होकर जा रहा था यह बाइक सिग्नल किनारे खड़ी थी मेरे पास जो चाभी थी उसको मैने लगाया तो बाइक का लाक खुल गया और मैं गाडी चुराकर लेकर चला गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना दशाश्वमेध के उ०नि० शयोगेन्द्र प्रताप सिंह, विजय कुमार सिंह, हल्का प्रभारी अजितेश कुमार चौधरी, कां० भूपेन्द्र व राजन सिंह थे I


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8303


सबरंग