पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने होली का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराने के उपरांत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पारंपरिक रूप से पुलिस लाइन एवं पुलिस आयुक्त आवास पर हर्षोल्लास के साथ होली मनायी। इस अवसर पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण रंग, अबीर एवं गुलाल में सराबोर हो गए। इस होली उत्सव में संगीत और नृत्य का अद्भुत संगम देखने को मिला। सभी ने अबीर-गुलाल उड़ाकर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। पुलिसकर्मियों द्वारा प्रस्तुत किए गए लोकगीतों और नृत्य ने माहौल को और भी खास बना दिया।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि होली भाईचारे और सौहार्द्र का पर्व है, जो हमें सभी भेदभाव मिटाकर एक-दूसरे को गले लगाने का संदेश देता है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मियों ने होली का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को होली की शुभकामनाएँ दीं।