MENU

प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए लगातार मुस्तैद हैं एनडीआरएफ के जवान



 10/Jun/20

एनडीआरएफ ने पिछले कुछ वर्षो से देश में आयी विभिन्न आपदाओं में अपनी मानवीय भूमिका को साबित किया है और अपने आदर्श वाक्य " आपदा सेवा सदैव " को सार्थक करते हुए वृहद पैमाने पर बहुमूल्य मानव जीवन को ही नहीं बचाया अपितु भारत में आपदा प्रबंधन क्षमता से सम्बंधित योजनाओं में भी अपना योगदान दिया है।

इस समय कोरोना महामारी जैसी मुश्किल घडी से निपटने के लिए एनडीआरएफ के जवान वाराणसी में ट्रेनों व सड़क मार्ग से घर वापसी कर रहे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए लगातार मुस्तैद हैं जिलाधिकारी वाराणसी के दिशा निर्देश पर विशेष ट्रेनों से वाराणसी पहुँच रहे प्रवासी मजदूरों की कोरोना से रोकथाम व व्यवस्था बनाए रखने के लिए एनडीआरएफ की तीन टीमों को तैनात किया गया है एनडीआरएफ टीमें विशेष ट्रेनों से आये मजदूरों को कोरोना सम्बन्धी सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक कर रहीं हैं और साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क व अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में समझाते हुए ट्रेन से उतारने में जिला प्रशासन का सहयोग कर रही है यह टीमें ट्रेनों के आवागमन के दौरान सभी कोरोना संबंधी सुरक्षा उपायों को मद्देनज़र रखते हुए प्लेटफॉर्म से लेकर उनकी बसों तक पहुंचाते हुए सभी मजदूरों को कतारबद्ध व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहीं है

इसके अतिरिक्त सड़क मार्ग से पैदल आ रहे मजदूरों को वाराणसी स्थित राजातालाब के मदर लैंड पब्लिक स्कूल में रोककर , अलग अलग बसों से उनके निवास स्थानों तक पहुँचाया जा रहा है यहाँ भी एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया हैं जो की प्रवासी मजदूरों को कोरोना सम्बन्धी सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक कर रहीं हैं और साथ ही वैयक्तिक स्वच्छता, हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया रही है जिला प्रशासन के साथ मिलकर एनडीआरएफ की टीमें सफलतापूर्वक इन सभी प्रवासी मजदूरों को वाराणसी से उनके घरों तक भेजने में मदद कर रही है |

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8216


सबरंग