वाराणसी। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के उपलक्ष्य में डैलिम्स सनबीम स्कूल के प्रांगण में "प्रथम प्रोत्साहन पुरस्कार 2025" का आयोजन किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए "प्रथम इस्पायर अवार्ड 2025 समर्पित है, जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों, नेतृत्व और समर्पण से समाज में साकारात्मक बदलाव लाने का अविस्मरणीय कार्य किया है। इस सम्मान का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और समाज में उनके योगदान को व्यापक रूप से स्वीकार करना है।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप "बाबा" मधोक, निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक, अतिरिक्त निदेशक माहिर मधोक, डीन ऑफ एकेडमिक सुभोदीप डे एवं प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर संस्था के संस्थापकद्वय डॉ. अमृतलाल इशरत एवं मैडम दीश इशरत के छाया चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित विशेष योगदान हेतु उपस्थित 25 महिलाओं तथा पदाधिकारीगण का अभिनंदन विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति से किया गया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप बाबा माधोक ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि हमारा उद्देश्य महिलाओं को प्रेरित करना और उनके कठिन प्रयासों को विशेष पहचान दिलाना है, जिन्होंने न केवल अपने लिए, बल्कि समाज के लिए भी मिसाल कायम किया है।
निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने उपस्थित महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह पुरस्कार महिलाओं की असाधारण उपलब्धियों का जश्न मनाने के साथ-साथ युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए भी एक महत्वपूर्ण पहल है।
अतिरिक्त निदेशक माहिर मधोक ने नारी सम्मान के इस अवसर पर कहा कि हम सभी से ये आह्वान करते है कि महिलाओं के अधिकारों एवं उनकी गरिमा की रक्षा के लिए हर स्तर योगदान दें और एक न्यायसंगत समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ।
इसी कड़ी में डीन ऑफ एकेडमिक सुभोदीप डे ने महिला सशक्तिकरण हेतु पुरुषों के योगदान की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर ने महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष बल देने हेतु प्रकाश डाला। समारोह में मनोरंजन हेतु अनेकानेक खेल का भी आयोजन किया गया।
समारोह में संस्था के अध्यक्ष, निदेशिका, डीन ऑफ एकेडमिक द्वारा वाराणसी की 25 सम्मानित महिलाओं को "प्रथम प्रोत्साहन पुरस्कार 2025" से नवाजा गया।
अंत में डैलिम्स सनबीम की पहड़िया शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने कहा कि मैं सभी शिक्षकों, अभिभावकों एव समाज के उन सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करती हूँ, जो महिलाओं को प्रोत्साहित करने एव सशक्त बनाने में योगदान दे रहे हैं। हम सभी को मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण करना है, जहाँ समानता, सम्मान और अवसरों की कोई कमी न हो।