MENU

चन्दौली में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने एक से बढ़कर एक दिखाए दाव



 10/Mar/25

चंदौली। विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता स्वर्गीय भगेलु पहलवान व स्वर्गीय हृदय नारायण पहलवान की पूर्ण स्मृति में ककरही, मनराजपुर सैयदराजा, चंदौली में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुगलसराय विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बाबूलाल सिंह यादव ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। प्रतियोगिता में कुल दो दर्जन से अधिक कुश्तियां लड़ी गई,  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह सांसद, प्रतिनिधि सुनील सिंह रहे। प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक रामदुलारे यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) रहे।

कार्यक्रम के आयोजककर्ता में बृजेश कुमार पाण्डेय, अजीत यादव, पिंटू यादव, शमशेर यादव, चंदन यादव, गुड्डू यादव (सिपाही) अरविंद यादव, कुलदीप, अवधेश, विजय, मनीष रहे।

दंगल में विभिन्न जिलों से आए हुए सभी पहलवानों ने पूरी उत्साह और ऊर्जा से अपना अपना दम खम अखाड़े में दिखाया। रितेश गाज़ीपुर/राहुल बेलवानी इनाम राशि_ 21000, पिंटू बक्सर/ सत्येंद्र कैमूर, इनाम राशि 12000 , दिलीप मिर्जापुर/ ईश्वर गाज़ीपुर इनाम राशि 7000, अल्फेज दिल्ली/छोटू बलिया इनाम राशि 6000 , लोकी यादव मनराजपुर /मुलायम बनारस इनाम राशि  5000 ईनामी पहलवान रहे।

कुश्ती बहुत ही शानदार देखने को मिली दूर-दूर से आए हुए दर्जनों गांवों से हजारों की संख्या में दर्शकों ने कुश्ती को और भी रोचक आनंदमई बना दिया। साथी ही पहलवानों का हौसला अफजाई करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष_सत्यनारायण राजभर, सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव एवं सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू , साथ ही जिला पंचायत सदस्य एवं कई गांव के प्रधानो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना-अपना पहलवानों को सहयोग आशीर्वाद प्रदान किया।

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने पहलवानो का जोश बढ़ाते हुए साथ ही आयोजक कर्ताओं का धन्यवाद किया और कहां कि ऐसे कार्यों से एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा मिल सकता है। मानसिक दृढ़ता और अनुशासन: कुश्ती न केवल एक शारीरिक बल्कि मानसिक परीक्षा भी है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9587


सबरंग