वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार शहर के सतत और योजनाबद्ध विकास में योगदान देने के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा तीन प्लानिंग इंटर्न की भर्ती की जा रही है। यह इंटर्नशिप शहरी योजना, बुनियादी ढांचे के विकास, नीति कार्यान्वयन, GIS मैपिंग और समुदाय सहभागिता में अनुभव प्राप्त करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगी। इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को शहरी विकास के क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है। इंटर्न को मास्टर प्लानिंग, जोनिंग, शहरी कानून, विकास नीतियों, और स्थानीय शासन से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम करने का मौका मिलेगा।
इंटर्नशिप की मुख्य जानकारी साझा करते हुए बताया गया हो कि छात्र के पास शहरी योजना/शहरी डिजाइन/संबंधित क्षेत्रों में मास्टर डिग्री होनी चाहिये, इसके साथ ही 2 महीने (समर इंटर्न) भी जरूरी है। वेतन ₹20,000 प्रति माह प्रति व्यक्ति दिया जायेगा।
योग्यता के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि प्रतिभागी के पास मास्टर प्लानिंग, जोनिंग, शहरी कानून, विकास नीतियों और स्थानीय शासन का अच्छा ज्ञान हो। GIS, AutoCAD, SketchUp, और Adobe Suite में प्रवीणता। प्लेसमेकिंग, टाउनशिप योजना, सतत विकास, परिवहन योजना और अभिनव शहरी डिज़ाइन समाधानों में रुचि। टीम के साथ और स्वतंत्र रूप से काम करने की क्षमता होनी चाहिये।
यह इंटर्नशिप शहरी विकास और योजनाओं के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है। चयनित इंटर्न्स को इस क्षेत्र में गहन और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा, जो उनके भविष्य के करियर को और प्रोत्साहित करेगा।